सिमडेगा: पुलिस को अवैध गांजा तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ओडिशा से उत्तर प्रदेश ले जा रहे 111 किलो अवैध गांजा को जब्त किया है, साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की अनुमानित कीमत करीब 56 लाख रुपये आंकी गई है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक तस्कर ओडिशा संबलपुर का रहने वाला है, तो दूसरा यूपी का रहने वाला है, सिमडेगा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जांच अभियान चलाकर दोनों तस्करों को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है.
सिमडेगा में 111 किलो गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार - Illegal hemp smuggling
सिमडेगा में पुलिस ने 111 किलो अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत लगभग 56 लाख बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्करों में एक ओडिशा और दूसरा यूपी का रहने वाला है.
इसे भी पढे़ं: सिमडेगाः कार से नौ किलो अवैध गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
ठेठईटांगर थाना प्रभारी को किया जाएगा पुरस्कृत
पुलिस अधीक्षक डॉ. शम्स तबरेज ने बताया कि ओडिशा से अवैध गांजा लेकर तस्कर सिमडेगा के रास्ते यूपी जा रहा था, नशे के सौदागर की गुप्त सूचना सिमडेगा पुलिस को मिली और पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर तस्करों को धर दबोचा. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर निरंजन ओडिशा के संबलपुर का रहने वाला है, वहीं दूसरा शैलेंद्र यूपी का निवासी है, जो अवैध रूप से इतने बड़े गांजा की खेप को लेकर यूपी जा रहा था, गुप्त सूचना के आधार पर ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के पंडरीपानी के पास इनके वाहनों को रोककर तलाशी ली जा रही थी, इसी दौरान दोनों तस्कर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया. एसपी ने कहा कि इस कामयाबी के लिए ठेठईटांगर थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश को पुरस्कृत किया जाएगा.