सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के आवास बोर्ड टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लेने पहुंचा एक युवक वैक्सीन लगवाने के बाद बेहोश होकर सेंटर पर ही गिर गया. जिसके बाद टीकाकरण केंद्र पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. वहीं लाभुक के बेहोश होते ही वैक्सीन दे रहे स्वास्थ्यकर्मियों के होश उड़ गए.
ये भी पढ़ेंः-हजारीबाग में डॉक्टरों की टीम ने मैग्नेटिक मैन के दावे को किया खारिज, कहा- 48 घंटे बाद फिर करेंगे जांच
गत्ते का पंखा बनाकर झला
केंद्र पर नाम का आपातकालीन ऑब्जर्वेशन रूम मिला. यहां सुविधाओं का भी अभाव था. इससे युवक के बेहोश होते ही स्वास्थकर्मी घबरा गए. स्वास्थ्यकर्मियों ने गत्ते को पंखा बनाकर बेहोश युवक को किसी तरह होश में लाया और बाद में सामान्य होने तक जमीन पर ही लिटाए रखा. काफी देर बाद चिकित्सक के पहुंचने पर लाभुक के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें घर भिजवाया गया. युवक आदित्यपुए के कल्पनापुरी का रहनेवाला बताया जा रहा है.