झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन लेने के बाद युवक सेंटर पर बेहोश, स्वास्थ्यकर्मियों के छूटे पसीने - corona vaccine in seraikela

सरायकेला के आदित्यपुर टीकाकरण केंद्र पर एक युवक वैक्सीन लगवाने के बाद बेहोश होकर सेंटर पर ही गिर गया. जिसके बाद टीकाकरण केंद्र पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान आवास बोर्ड टीकाकरण केंद्र पर सुविधाओं का घोर अभाव देखा गया.

youth fainted at center after taking corona vaccine
कोरोना वैक्सीन लेने के बाद युवक सेंटर पर बेहोश होकर गिरा

By

Published : Jun 13, 2021, 9:58 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 10:27 PM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के आवास बोर्ड टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लेने पहुंचा एक युवक वैक्सीन लगवाने के बाद बेहोश होकर सेंटर पर ही गिर गया. जिसके बाद टीकाकरण केंद्र पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. वहीं लाभुक के बेहोश होते ही वैक्सीन दे रहे स्वास्थ्यकर्मियों के होश उड़ गए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ेंः-हजारीबाग में डॉक्टरों की टीम ने मैग्नेटिक मैन के दावे को किया खारिज, कहा- 48 घंटे बाद फिर करेंगे जांच

गत्ते का पंखा बनाकर झला

केंद्र पर नाम का आपातकालीन ऑब्जर्वेशन रूम मिला. यहां सुविधाओं का भी अभाव था. इससे युवक के बेहोश होते ही स्वास्थकर्मी घबरा गए. स्वास्थ्यकर्मियों ने गत्ते को पंखा बनाकर बेहोश युवक को किसी तरह होश में लाया और बाद में सामान्य होने तक जमीन पर ही लिटाए रखा. काफी देर बाद चिकित्सक के पहुंचने पर लाभुक के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें घर भिजवाया गया. युवक आदित्यपुए के कल्पनापुरी का रहनेवाला बताया जा रहा है.

केंद्र पर सुविधाओं का अभाव

इस दौरान आवास बोर्ड टीकाकरण केंद्र पर सुविधाओं का घोर अभाव देखा गया. जहां स्वास्थ्यकर्मियों को छोड़ टीका लेने पहुंच रहे लोगों के लिए बैठने तक की सुविधा नहीं है. इतना ही नहीं अगर कोई दिव्यांग यहां टीका लेने पहुंच जाए, तो वह भगवान भरोसे ही टीकाकरण स्थल तक पहुंचा सकता है.

स्वास्थ्यकर्मियों ने कुछ भी कहने से किया इंकार

टीकाकरण में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों ने इस संबंध में पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इंकार करते हुए कहा, उन्हें जो ड्यूटी मिली है वे अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. सुविधा देना नहीं देना मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा जिले के वरीय पदाधिकारियों और नगर निगम का है. बताया जाता है, कि उक्त केंद्र पर हर दिन सौ से डेढ़ सौ लाभुकों को कोरोनारोधी टीका दिया जा रहा है. अपनी बारी आने तक घंटों लोगों को खड़ा होकर इंतजार करना पड़ता है. यही कारण है कि युवक टीका लेने के बाद बेहोश हो गया.

Last Updated : Jun 13, 2021, 10:27 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details