झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Firing in Adityapur: जुआ खेलने के दौरान फायरिंग, युवक के सिर में लगी गोली - आदित्यपुर थाना क्षेत्र

सरायकेला के आदित्यपुर में फायरिंग की घटना (Firing in Adityapur) हुई है. जहां जुआ खेलने के दौरान फायरिंग हुई है, आपसी विवाद में एक युवक को गोली मारी गयी. जख्मी हालत में युवक को टीएमएच में भर्ती कराया गया है. ये पूरी घटना आदित्यपुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Youth shot during gambling in Seraikela
आदित्यपुर में फायरिंग

By

Published : Jun 12, 2022, 9:05 PM IST

सरायकेला: जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को एक बार फिर अंजाम देते हुए पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है. ताजा घटनाक्रम रविवार दोपहर की है, जहां आदित्यपुर थाना के मांझी टोला के नदी किनारे शिरीष भट्टा के पास जुआ खेल रहे युवकों में झड़प हो गयी. जिसमें आकाश गोप नामक युवक को गोली मारी (Youth shot during gambling) गई है. घटना के बाद घायल युवक को जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- घर में घुसकर युवक पर ताबड़तोड़ की फायरिंग, हत्या के बाद फरार हुए अपराधी


जुआ खेलने के दौरान फायरिंग (firing in gambling) को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर मांझी टोला के नदी किनारे शिरीष भट्टा के पास कुछ युवक जुआ खेल रहे थे. जिसमें आकाश गोप नामक युवक भी शामिल था. इस बीच आपसी विवाद में युवक के सिर में गोली मार दी गयी. इस घटना के बाद पुलिस द्वारा घायल आकाश को पहले जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भर्ती कराया गया, बाद में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए युवक को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां युवक का इलाज चल रहा है हालांकि उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी देते थाना प्रभारी

आदित्यपुर में थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार के योगदान देने के 24 घंटे के बाद हुए गोलीकांड की घटना ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है. वहीं 5 दिन पूर्व सतबहानी दुर्गा पूजा मैदान में ट्रिपल मर्डर से लॉ एंड ऑर्डर पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. विगत 4 महीने में आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अब तक 9 हत्याएं हो चुकी हैं. गोलीकांड में घायल हुए आकाश गोप के बड़े भाई कार्तिक गोप की तकरीबन एक महीने पूर्व ही सतबहिनी में निर्मम हत्या की गई थी, जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details