झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder in Seraikela: सरायकेला में एक और मर्डर, दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या

सरायकेला में एक बार फिर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद हुआ है. सरायकेला पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Murder in Seraikela
Murder in Seraikela

By

Published : May 25, 2022, 9:29 AM IST

सरायकेला: जिला में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. आए दिन यहां मारपीट, छिनतई, हत्या जैसी आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला आदित्यपुर थाना क्षेत्र का है, जहां अपराधियों ने रेलवे ट्रैक के नजदीक हथिया नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें:सरायकेला में कार्तिक गोप हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों ने गुनाह कबूला

जांच में जुटी पुलिस: मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया है. हत्या क्यों हुई, इसकी तफ्तीश जारी है. सरायकेला में बढ़ते अपराधों के मामले को लेकर पुलिस कुछ भी बताने से बच रही है. जिस इलाके में यह हत्या हुई है, वह इलाका आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से सटा इलाका है, जो ब्राउन शुगर का एक बड़ा हब है. आशंका जताई जा रही है कि ब्राउन शुगर की खरीद-फरोख्त में ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है.

दो महीने में तीन हत्याएं:सरायकेला में दो महीने के भीतर तीन-तीन हत्याएं हुई हैं. एक बाद एक हुए इस मर्डर ने सरायकेला पुलिस की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा कर दिया है. अभी एक हत्या का खुलासा हुआ ही था कि अपराधियों ने दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है. हाल ही में सरायकेला पुलिस ने कार्तिक गोप हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को जेल भेजा है. पुलिस जांच में पता चला कि आपसी विवाद में आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार भी कर लिया है. इसके अलावा कुछ दिन पहले कपाली ओपी क्षेत्र में एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई थी. वहीं आदित्यपुर थाना क्षेत्र के न्यू स्वर्णरेखा कॉलोनी में एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details