सरायकेला: खरसावां थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक का नाम श्याम माझी है. हत्या के पीछे नक्सलियों का हाथ होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
रघुनाथपुर में युवक की गोली मार कर हत्या, इलाके में दहशत - Youth shot dead in Raghunathpur
सरायकेला के रघुनाथपुर गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-लातेहार में 4 उग्रवादी गिरफ्तार, मुंशी की हत्या में था शामिल
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस को घटनास्थल से नक्सली पोस्टर भी मिला है. पुलिस पोस्टर की सत्यता की जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, श्याम मांझी किसी काम के लिए रात में घर से बाहर निकला था. इसी दौरान घर के बाहर पहले से घात लगा कर बैठे हमलावरों ने उसपर गोली बारी शुरू कर दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.