झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः युवक ने लगाई फांसी, सेवानिवृत्त कर्मचारी ने भी जान दी - सरायकेला में सेवानिवृत्त कर्मचारी ने लगाई फांसी

सरायकेला जिले में आत्महत्या के दो मामले सामने आए हैं. पहली घटना में 23 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगा ली तो वहीं दूसरी घटना में टाटा स्टील के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी ने घरेलू कलह में खुदकुशी कर ली.

युवक ने दी जान
युवक ने दी जान

By

Published : Aug 8, 2020, 10:34 PM IST

सरायकेलाःजिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में आत्महत्या के दो मामले सामने आए हैं, जिसमें एक 23 वर्षीय युवक ने अपने घर में फंदे के सहारे फांसी लगा ली , तो वहीं 65 वर्षीय टाटा स्टील के सेवानिवृत्त कर्मचारी ने भी अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायकेला खरसावां जिले के आर आईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मार्ग संख्या 24 के रहने वाले 65 वर्षीय टाटा स्टील से सेवानिवृत्त कर्मी श्याम सुंदर महतो ने बीते रात अपने घर में पंखे के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली.

वृद्ध व्यक्ति के आत्महत्या किए जाने के मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म रहा. बताया जाता है कि सेवानिवृत्त कर्मचारी श्याम सुंदर महतो का भरापूरा परिवार है और उनके बेटे निजी कंपनी में उच्च अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं. बताया जाता है कि वृद्ध व्यक्ति ने संभवत पारिवारिक कलह में अपनी जान दी है.

यह भी पढ़ेंःरांचीः नामकुम में एक व्यक्ति का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

इधर सरायकेला जिले के ही कपाली ओपी अंतर्गत तामुलिया पंचायत के दोमुहानी गांव में 23 वर्षीय राजू महतो ने शनिवार शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मृतक द्वारा आत्महत्या किए जाने से पूर्व हिसाब-किताब संबंधित एक पर्ची छोड़ा गया है जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय मृतक राजू महतो ने घर में अकेला होने पर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया.

मृतक के भाई निवास महतो ने बताया कि उसके भाई को किसी तरह की समस्या नहीं थी, बावजूद उसने यह कदम क्यों उठाया यह समझ से परे है. दोनों ही आत्महत्या मामले के बाद पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details