सरायकेलाःजिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में आत्महत्या के दो मामले सामने आए हैं, जिसमें एक 23 वर्षीय युवक ने अपने घर में फंदे के सहारे फांसी लगा ली , तो वहीं 65 वर्षीय टाटा स्टील के सेवानिवृत्त कर्मचारी ने भी अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायकेला खरसावां जिले के आर आईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मार्ग संख्या 24 के रहने वाले 65 वर्षीय टाटा स्टील से सेवानिवृत्त कर्मी श्याम सुंदर महतो ने बीते रात अपने घर में पंखे के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली.
वृद्ध व्यक्ति के आत्महत्या किए जाने के मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म रहा. बताया जाता है कि सेवानिवृत्त कर्मचारी श्याम सुंदर महतो का भरापूरा परिवार है और उनके बेटे निजी कंपनी में उच्च अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं. बताया जाता है कि वृद्ध व्यक्ति ने संभवत पारिवारिक कलह में अपनी जान दी है.