झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में युवक ने लाइव खुदकुशी की, मृतक का मोबाइल जब्त कर पुलिस जांच में जुटी - सरायकेला थाना प्रभारी अर्जुन उरांव

Youth committed suicide by making live video. सरायकेला में रोंगटे खड़े करने वाली घटना हुई है. युवक ने लाइव वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी मिलते ही सरायकेला पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

Live Suicide In Seraikela
Youth Committed Suicide By Making Live Video

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 17, 2023, 5:04 PM IST

सरायकेला-खरसावांः जिले के सरायकेला थाना के मुड़िया गांव में 28 वर्षीय शाहबाज आलम ने अपने मां के घर पर लाइव वीडियो बनाते हुए आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार शाहबाज ऐसे तो चंद्रपुर गांव में रहता था, लेकिन पिछले कई महीनों से अक्सर अपने मां के घर में ही रह रहा था. घटना शुक्रवार सुबह की है.

ये भी पढ़ें-सरायकेला में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

युवक की मानसिक हालत नहीं थी ठीकः वहीं घटना के संबंध में पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से शाहबाज की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. युवक काफी तनाव में रहता था. शुक्रवार की सुबह शाहबाज ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. इस दौरान शाहबाज आलम ने अपने आत्महत्या का लाइव वीडियो भी बनाया.

पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटीःवहीं घटना की सूचना मिलने के बाद सरायकेला थाना प्रभारी अर्जुन उरांव घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी परिजनों से ली. उन्होंने बताया कि मृतक शाहबाज के मोबाइल को कब्जे में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आत्महत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाः वहीं घटना को लेकर इलाके के लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. मामले में पुलिस ने पड़ोसियों से भी पूछताछ की है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी अर्जुन उरांव ने कहा कि पुलिस मामले में यूडी केस दर्ज कर छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details