सरायकेलाः सरायकेला-खरसावां जिले की आदित्यपुर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ शेरे-ए- पंजाब चौक से अलकतरा ड्रम बस्ती के रहने वाले अश्विनी नायक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भिजवा दिया है.
सरायकेला में चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, जेल भेजा - अलकतरा ड्रम बस्ती
सरायकेला-खरसावां जिले की आदित्यपुर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ शेरे-ए- पंजाब चौक से अलकतरा ड्रम बस्ती के रहने वाले अश्विनी नायक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भिजवा दिया है.
![सरायकेला में चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, जेल भेजा Youth arrested with stolen bike in Seraikela](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11023902-496-11023902-1615847759949.jpg)
ये भी पढ़ें- झारखंड देश का 7वां राज्य, जहां प्राइवेट कंपनियों में 75% नौकरियां स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित
पुलिस का दावा है कि आरोपी के पास से जो बाइक बरामद हुई है, वह 11 मार्च को आदित्यपुर शेरे-ए- पंजाब चौक पर आनंद भवन के सामने से चोरी कर ली गई थी.आरआईटी थानान्तर्गत बाबाकुट्टी निवासी संजय कुमार चौधरी अपनी इस बाइक को शेरे-ए-पंजाब चौक के पास खड़ाकर बाजार गए थे. वापस लौटे तो देखा कि उनकी गाड़ी गायब है. इस सम्बंध में आदित्यपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को पुलिस ने बाइक बरामद कर ली और पकड़े गये युवक को कोर्ट में प्रस्तुत कर पुलिस ने सोमवार को जेल भिजवा दिया.