सरायकेला: जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच -33 शहर बेड़ा के पास शनिवार तड़के एक 30 साल युवक ने ट्रक के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. मृत युवक की पहचान जमशेदपुर के बाराद्वारी के रहने वाले गुंजन कुमार लाल के रूप में की गई है.
सरायकेला: युवक ने चलती गाड़ी के सामने कूदकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही छानबीन - सरायकेला आत्महत्या न्यूज
सरायकेला के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर चलती गाड़ी के सामने युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल, पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.
![सरायकेला: युवक ने चलती गाड़ी के सामने कूदकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही छानबीन young man commit suicide in seraikela](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9691782-thumbnail-3x2-ser.jpg)
ये भी पढ़े-जंगलों और प्राकृतिक संपदा को माफिया से बचाने की जरूरत: द्रौपदी मुर्मू
घर में छाया मातम
घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को जानकारी दी. युवक के पिता पीके लाल समेत अन्य परिजन चांडिल थाना पहुंचे. मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा अपनी बाइक लेकर अचानक घर से निकल पड़ा था. इस बीच पिता ने जब बेटे को फोन किया तो उसने चांडिल के शहर बेड़ा के पास अपनी लोकेशन बताई और कुछ देर बाद ही उसने अपनी जीवन लीला ट्रक के आगे कूद समाप्त कर ली. फिलहाल आत्महत्या के कारणों को नहीं बताया जा रहा है, जबकि पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है. घटना के उसके घर में मातम छाया है.