झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाबालिग से शादी करना पड़ा महंगा, दूल्हे राजा गए जेल - गिरफ्तार

सरायकेला के आदित्यपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ शादी करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक चोरी के मामले में भी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Aug 28, 2019, 6:23 PM IST

सरायकेला: आदित्यपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ शादी करने के आरोपी युवक को बिहार के गया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि 3 माह पूर्व बिहार के गया का रहने वाला युवक सनी मिश्रा ने 13 वर्षीय नाबालिग के साथ शादी की थी, जिसमें नाबालिग के माता पिता ने ही शादी कराई थी.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

जेल भेजा गया
इधर, शादी के कुछ दिनों बाद ही लड़की गया से भागकर आदित्यपुर थाना पहुंची और मामले की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गया से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-यात्रीगण कृपया ध्यान दें, असुरक्षित है आपके लिए साहिबगंज रेलवे स्टेशन !

दूसरी वारदात
वहीं, चोरी के एक अन्य मामले में भी पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बता दें कि पुलिस गिरफ्त में आए युवक राहुल भगत और संजीव पांडा ने सालडीह रोड में एक घर में चोरी के घुसे थे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों चोरों को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें-रामगढ़ में मॉब लिंचिंग की वारदात होने से बचा, बच्चा चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, VIDEO VIRAL

दोनों मामलों का निपटारा
दोनों मामलों में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया है कि पुलिस ने सभी मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों मामले के आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details