सरायकेला:जिले में 23 मई को तमिलनाडु से अपने पांच साथियों के संग लौटे 21 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 हो गई है. मामले के बारे में जानाकारी मिलते ही युवक को जमशेदपुर के टीएमएच कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है. जबकि अन्य साथियों को पूरी तरह आइसोलेट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- देवघर पुलिस ने 7 साइबर अपराधियों को दबोचा, कस्टमर केयर अधिकारी बनकर करते थे ठगी
क्या है उपायुक्त का कहना
जिले के उपायुक्त ने बताया कि युवक की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो चुकी है. संक्रमित युवक राजनगर प्रखंड का है. जो अपने साथियों के साथ 23 मई को तमिलनाडु के कांचीपुरम से लौटा था. जांच के बाद युवक को राजनगर के नवोदय विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. राजनगर में कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. वहीं जिले में गठित जिला स्तरीय मेडिकल टीम जहां युवक अपने अन्य पांच साथियों के साथ क्वॉरेंटाइन था. वहां अन्य युवकों की भी जांच के बाद सभी को आइसोलेट करा दिया गया है.