झारखंड

jharkhand

By

Published : Sep 13, 2020, 1:59 PM IST

ETV Bharat / state

सरायकेलाः कार्यशाला का आयोजन, कोरोना को मात दे चुके पुलिस जवानों से की गई प्लाज्मा डोनेशन की अपील

सरायकेला में प्लाज्मा डोनेशन के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया. इस दौरान सिविल सर्जन हिमांशु भूषण बरवार ने कोरोना को मात दे चुके पुलिस के जवान और अफसर को प्लाज्मा थैरेपी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. साथ ही उनसे प्लाज्मा डोनेट करने का अनुरोध किया.

workshop organized for plasma donation
कार्यशाला का आयोजन

सरायकेलाः जिले के टाउन हॉल में पुलिस प्रशासन ने प्लाज्मा डोनेशन के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया. इस मौके पर जिला उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी, पुलिस अधीक्षक एम. अर्शी और सिविल सर्जन हिमांशु भूषण बरवार मौजूद थे. इस मौके पर सिविल सर्जन हिमांशु भूषण बरवार ने कोरोना को मात दे चुके पुलिस के जवान और अफसर को प्लाज्मा थैरेपी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. साथ ही प्लाज्मा थैरेपी को कोरोना संक्रमण से लड़ने हेतु एक अस्त्र बताया. बरवार ने प्लाज्मा थैरेपी के महत्व को बताते हुए इच्छानुसार प्लाज्मा डोनेट करने का अनुरोध किया.

डीसी और एसपी ने दी जानकारी
प्लाज्मा डोनेट करने का अनुरोधउपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस प्रशासन के कर्मचारी और पदाधिकारी को कोरोना संक्रमण से लड़ रहे वैसे मरीज जिनकी स्थिति नाजुक है उनके बेहतर इलाज के लिए प्लाज्मा थैरेपी का महत्व बताया. साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए सभी जवान (झारखंड पुलिस, CRPF जवान) से इच्छाुसार प्लाज्मा डोनेट करने का अनुरोध किया.

इसे भी पढ़ें-हिंडाल्को कंपनी के कचरे से हो रहे प्रदूषण मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने सरकार से मांगा जवाब

लगभग 200 कर्मचारी पदाधिकारी थे संक्रमित
कार्यक्रम मे उपस्थित पुलिस अधीक्षक एम. अर्शी ने बैठक में उपस्थित कोरोना को मात दे चुके कर्मचारी और पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि अब तक जिले में पुलिस प्रशासन के लगभग 200 कर्मचारी पदाधिकारी संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 150 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श और अनुशासन से कोरोना को मात दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details