झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना काल: आर्थिक तंगी के कारण हजारीबाग में मजदूर ने की आत्महत्या - सरायकेला में मजदूर ने की आत्महत्या

हजारीबाग के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

worker commits suicide
वैद्यनाथ कैबर्त

By

Published : Aug 25, 2020, 9:06 AM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत बड़ा गम्हरिया बस्ती निवासी 40 वर्षीय वैद्यनाथ कैबर्त ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सोमवार रात औद्योगिक क्षेत्र स्थित यमुना बांध के पास उसके शव को बरामद किया. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें-उग्रवादियों ने कोयला कांटाघर में फेंका बम, जवानों को बनाया बंधक

मजदूर ने की आत्महत्या
बताया जाता है कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था, लेकिन लॉकडाउन के कारण उसे अभी कहीं काम नहीं मिल रहा था. इससे वह परेशान रहता था. कुछ दिन पूर्व ही उसकी पत्नी मायके गई थी. सोमवार की दोपहर जब वह अपने मायके से वापस आई तो उसका पति घर में नहीं था. देर शाम तक पति के घर नहीं आने पर उसकी खोजबीन करने लगी. इसी दौरान उसने वैद्यनाथ का शव बांध के पास पेड़ से लटके होने की सूचना मिली. शव की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details