सरायकेला: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न चरणों में एजेंसियों की ओर से जलापूर्ति योजना और सीवरेज की स्थापना के लिए के लिए पाइपलाइन बिछाने, झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और जुस्को की और से केबल अंडरग्राउंडिंग लगाने के लिए सड़क की खुदायी की जा रही है, लेकिन इस प्रक्रिया में तीनों एजेंसियों के साथ आपसी तालमेल का आभाव है, जिसके चलते एक ही सड़क को तीन-तीन बार तोड़ी जा रही है. इस क्रम में वो एक-दूसरे का नुकसान कर रहे हैं.
तालमेल नहीं होने के कारण योजनाओं में विलंब हो रहा है, जिसका सीधा खामियाजा उद्यमियों को उठाना पड़ रहा है. मामले को लेकर बुधवार को इन एजेंसियों के साथ जियाडा के क्षेत्रीय उपनिदेशक प्रेम रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जियाडा के क्षेत्रीय उपनिदेशक ने एजेंसियों को तालमेल बनाकर काम करने का निर्देश दिया. विभिन्न एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि पहले आपस में एक बैठक कर लें और औद्योगिक क्षेत्र में एक साथ काम करें.