सरायकेला: कोरोना काल में पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. ऐसे में कोई भी सेक्टर मंदी से अछूता नहीं है. इस संकट काल में कई ऐसे सेक्टर हैं, जहां कई लोगों ने एक ही झटके में अपनी नौकरी गंवा दी, लेकिन अमेरिका जैसे देश में कोरोना संकट के दौरान वर्क फ्रॉम होम कल्चर विकसित होने का फायदा अब भारत को भी जबरदस्त तरीके से मिल रहा है और अब ऑनलाइन काम होने के कारण आईटी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी युवाओं को प्रदान होने लगे हैं.
70 से भी अधिक युवाओं को मिला रोजगार
सरायकेला जिले के औद्योगिक क्षेत्र स्थित आईटी साइट सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी ने लॉकडाउन पीरियड में 70 से भी अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान किया है. अमेरिका जैसे देश में कोरोना के कारण अचानक ऑनलाइन कार्यों में उछाल आने का फायदा अब छोटे कस्बे और अन्य क्षेत्र में नौकरी गंवाने वाले युवाओं को मिल रहा है. निजी आईटी कंपनी में विगत 2 महीनों से अमेरिकन कंपनी के ऑनलाइन कार्य संपादित किए जाने को लेकर आईटी सेक्टर में एक्सपर्ट की जबरदस्त मांग बढ़ी है. इसे लेकर कंपनी की ओर से लगातार हायरिंग प्रक्रिया अपनायी जा रही है, जिसके तहत युवाओं को यहां रोजगार मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बोकारोः उपचुनाव को लेकर भाजपा ने की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने किया संबोधित