झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में महिला पार्षद ने की इस्तीफे की पेशकश, चुनाव जीतने के ढाई साल बाद भी नहीं मिला मानदेय - तीन पार्षद समारोह में देर से पहुंची

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 17 की वार्ड पार्षद नीतू शर्मा ने इस्तीफे की पेशकश की है. उन्हें नगर निगम चुनाव जीतने के ढाई साल बाद भी मानदेय नहीं मिला है. वार्ड पार्षद नीतू शर्मा ने बिना मानदेय कार्य करने में असमर्थता जताते हुए अपने इस्तीफे की पेशकश नगर निगम के अपर नगर आयुक्त समेत जिला उपायुक्त से की है.

women-ward-councilor-offered-resignation-in-seraikela
पार्षद ने की इस्तीफे की पेशकश

By

Published : Dec 9, 2020, 8:32 PM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 17 की वार्ड पार्षद नीतू शर्मा ने अपर नगर आयुक्त के पास इस्तीफे की पेशकश की है. वार्ड पार्षद को नगर निगम चुनाव जीतने के ढाई साल बीतने के बाद भी मानदेय प्राप्त नहीं हो सका है, लिहाजा वार्ड पार्षद का बतौर मानदेय 1.96 लाख बकाया है.

पार्षद ने की इस्तीफे की पेशकश
वार्ड पार्षद नीतू शर्मा ने बिना मानदेय कार्य करने में असमर्थता जताते हुए अपने इस्तीफे की पेशकश नगर निगम के अपर नगर आयुक्त समेत जिला उपायुक्त से की है. हालांकि वार्ड पार्षद के इस्तीफे को नामंजूर किया गया है. वार्ड पार्षद नीतू शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय, वर्तमान नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और पूर्व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि अप्रैल 2018 में निकाय चुनाव संपन्न हुआ था, जिसके बाद शपथ ग्रहण समारोह में वार्ड 17 की पार्षद समेत अन्य तीन पार्षद समारोह में देर से पहुंची थी, नतीजतन उनका शपथ ग्रहण नहीं हो सका. उस हिसाब से आज तक इन वार्ड पार्षदों को मानदेय भी प्राप्त नहीं हुआ है.इसे भी पढे़ं: सरायकेला: अप्रोच सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति, आवागमन में होगी सुविधा


7 महीने बाद हुआ था शपथ ग्रहण
नगर निगम के वार्ड संख्या 9, 13, 17 और 23 के पार्षदों को आज तक नगर निगम से मानदेय प्राप्त नहीं हो सका है. सभी मानदेय से वंचित पार्षदों को निगम चुनाव संपन्न होने के बाद आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के 7 महीने बाद दोबारा शपथ ग्रहण कराया गया, लेकिन इन वार्ड पार्षदों को मानदेय प्राप्त होना प्रारंभ नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details