सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 17 की वार्ड पार्षद नीतू शर्मा ने अपर नगर आयुक्त के पास इस्तीफे की पेशकश की है. वार्ड पार्षद को नगर निगम चुनाव जीतने के ढाई साल बीतने के बाद भी मानदेय प्राप्त नहीं हो सका है, लिहाजा वार्ड पार्षद का बतौर मानदेय 1.96 लाख बकाया है.
सरायकेला में महिला पार्षद ने की इस्तीफे की पेशकश, चुनाव जीतने के ढाई साल बाद भी नहीं मिला मानदेय - तीन पार्षद समारोह में देर से पहुंची
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 17 की वार्ड पार्षद नीतू शर्मा ने इस्तीफे की पेशकश की है. उन्हें नगर निगम चुनाव जीतने के ढाई साल बाद भी मानदेय नहीं मिला है. वार्ड पार्षद नीतू शर्मा ने बिना मानदेय कार्य करने में असमर्थता जताते हुए अपने इस्तीफे की पेशकश नगर निगम के अपर नगर आयुक्त समेत जिला उपायुक्त से की है.
पार्षद ने की इस्तीफे की पेशकश
7 महीने बाद हुआ था शपथ ग्रहण
नगर निगम के वार्ड संख्या 9, 13, 17 और 23 के पार्षदों को आज तक नगर निगम से मानदेय प्राप्त नहीं हो सका है. सभी मानदेय से वंचित पार्षदों को निगम चुनाव संपन्न होने के बाद आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के 7 महीने बाद दोबारा शपथ ग्रहण कराया गया, लेकिन इन वार्ड पार्षदों को मानदेय प्राप्त होना प्रारंभ नहीं हुआ है.