झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः असामाजिक तत्वों से परेशान महिलाओं ने थाने में किया प्रदर्शन, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी - सरायकेला समाचार

सरायकेला में असामाजिक तत्वों से परेशान होकर महिलाओं ने गम्हरिया थाना के सामने जमकर प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस से इस पर अंकुश लगाने और कार्रवाई करने की मांग की. इसके साथ ही सुरक्षा की भी गुहार लगाई है.

women protest in police station in seraikela
महिलाओं ने थाने में किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 12, 2021, 1:20 PM IST

सरायकेला: जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्व और उसके परिवार से परेशान होकर जगन्नाथपुर पंचायत के बलरामपुर स्थित बगालपाड़ा बस्ती के ग्रामीणों ने थाना के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान काफी संख्या में मौजूद महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.

इसे भी पढ़ें-ग्रामीणों ने बीसीसीएल के खिलाफ खोला मोर्चा, बीच सड़क स्क्रैप रखने का किया विरोध

ग्रामीणों ने बताया कि इस बस्ती में किराए के मकान में असामाजिक तत्व रहते हैं. उस अपराधी और उसके परिवार की हरकतों से तंग आ चुके हैं. उनकी ओर से ब्राउन शुगर, देह व्यापार, अड्डेबाजी आदि की जाती है और नशे की हालत में अक्सर किसी न किसी ग्रामीणों के साथ मारपीट भी करते हैं. वहीं महिलाओं के साथ भी मारपीट, गाली गलौज और अभद्र व्यवहार किया जाता है. मना करने पर युवकों की ओर से बस्तीवासियों को धमकियां भी दी जाती है. आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंप कर इस पर अंकुश लगाने और कार्रवाई करने की मांग की. इसके साथ ही सुरक्षा की भी गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details