झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गम्हरिया में गर्भवती महिला की मिली लाश, ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप - सरायकेला में महिला के शव मिलने से सनसनी

सरायकेला में एक गर्भवती महिला के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई. महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि महिला की हत्या कर दी गई है.

गम्हरिया में गर्भवती महिला की मिली लाश, ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप
शव

By

Published : Mar 11, 2020, 9:29 PM IST

सरायकेलाः जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत ईटागढ़ गांव में एक गर्भवती महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं मायके वालों ने ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- शिक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार ससुराल पहुंचे जगरनाथ महतो, हुआ जोरदार स्वागत

पति का था भाभी से नाजायज संबंध

मायके वालों ने बताया कि जिस लड़के के साथ महिला की शादी हुई थी उसका पहले से ही उसकी भाभी के साथ नाजायज संबंध था और परिवार वाले सबकुछ जानते हुए भी अनजान बन अपने पुत्र का ही समर्थन करते थे. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले होलिका दहन की रात महिला को ससुराल वालों ने जलाकर मारने की योजना बनाई थी, मगर गांव वालों को इसकी भनक लग गई और पुलिस को महिला की पिटाई की सूचना दे दी. मगर इससे पहले महिला की हत्या की नियत से उसकी गला दबाकर उसे मौत की नींद सुला दिया गया था. हालांकि जबतक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची महिला ने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं महिला के मायके वालों के लिखित शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है.

इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या. उधर महिला के ससुराल वालों का कहना है कि महिला ने आत्महत्या की है. मृतक महिला का एक बच्चा पहले से है और वह छह महीने की गर्भवती थी. आरोपी पति का नाम गोमहा रजक बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details