झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ब्राउन शुगर के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब बेचते दो महिलाएं भी चढ़ीं पुलिस के हत्थे - seraikela news

सरायकेला में पुलिस ने एक महिला तस्कर को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. महिला के पास से 52 पुड़िया ब्राउन शुगर और नगद 16 सौ रुपये बरामद किए गए हैं. वहीं, दो महिलाओं को अवैध तरीके से शराब बेचते गिरफ्तार किया गया है.

Woman smuggler arrested in seraikela
महिला तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 19, 2021, 6:11 PM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर पुलिस ने मुस्लिम बस्ती एच रोड से ब्राउन शुगर तस्कर सलमा खातून को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, पुलिस ने महिला तस्कर सलमा खातून के पास से 52 पुड़िया ब्राउन शुगर और नगद 16 सौ रुपये बरामद किए हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आंदोलन को विधायक लंबोदर महतो और इंद्रजीत महतो ने दिया समर्थन, कहा-सदन में उठाएंगे मामला

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि गुरुवार को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने मुस्लिम बस्ती एच रोड के पास संदिग्ध अवस्था में एक महिला को भागते देखा, जिसे पकड़ कर तलाशी लेने पर महिला के पास से ब्राउन शुगर और नगद रुपए बरामद हुए. गिरफ्तार महिला शेख महबूब नाम के व्यक्ति की पत्नी है, जो हाल के दिनों में लगातार ब्राउन शुगर की तस्करी कर रही थी.

अवैध तरीके से शराब बेचते दो महिलाएं भी गिरफ्तार

वहीं, एक अन्य कार्रवाई के तहत पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब बेचते दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इंडस्ट्रियल एरिया के अंडा चौक स्थित एक होटल के पास झोपड़ी से सुनीता नायक और गीता पंडित नाम की महिलाएं अवैध देशी शराब बेच रही थी. इनके पास से पुलिस ने देसी शराब की दर्जनों सील बंद बोतल जब्त किए हैं. इधर सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और नशे के कारोबारियों को किसी भी हाल में पनपने नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details