झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रेमी के साथ होटल पहुंची महिला का संदिग्ध हालात में मिला शव, हत्या की आशंका - महिला की सरायकेला में हत्या

आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरआईटी मोड़ के पास स्थित होटल के कमरा नंबर 101 से पुलिस ने संदिग्ध हालात में महिला का शव (woman Dead body in seraikela hotel) बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

woman Dead body in seraikela hotel
पूर्वी सिंहभूम की महिला की हत्या

By

Published : Sep 20, 2022, 10:43 PM IST

सरायकेला:आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरआईटी मोड़ के पास स्थित होटल के कमरा नंबर 101 से पुलिस ने संदिग्ध हालात में महिला का शव बरामद (woman Dead body in seraikela hotel) किया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. महिला की पहचान पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह की रहने वाली कांति देवी के रूप में की गई है. आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या की गई है.

ये भी पढ़ें-झारखंड बिहार की सीमा पर सक्रिय है अपराधिक गिरोह, क्यों बिहार पुलिस पहुंची शुभम सिंह को तलाशने पलामू

बताया जा रहा है कि पूर्वी सिंहभूम जिले की महिला मंगलवार दोपहर तकरीबन 12:00 बजे आरआईटी मोड़ स्थित होटल पहुंची थी. बाद में शाम को होटल के कर्मियों ने उसे कमरे में मृत अवस्था में पाया. इसके बाद फौरन मामले की जानकारी आदित्यपुर पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है.

घटना के बाद प्रेमी फरारः कर्मचारियों ने बताया कि जब महिला होटल आई, उसके साथ एक युवक भी था. लेकिन बाद में उसका पता नहीं चला. अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक महिला का प्रेमी रहा होगा. कमरे से कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश के दौरान पाया कि महिला का प्रेमी मौके से फरार है. बताया जाता है कि प्रेमी कोलकाता से यहां पहुंचा था. वहीं मृत महिला के कमरे से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी पुलिस को प्राप्त हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details