सरायकेला: जिला में नीमडीह थाना क्षेत्र के नादुटांड गांव में बंद कमरे के अंदर एक महिला की लाश मिली है, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. 18 वर्षीय विवाहित कविता महतो की लाश उसके कमरे से मिला है. कविता के पति सुनील महतो के अनुसार पत्नी आत्महत्या कर ली है. सुनील ने पुलिस को बताया कि वह शाम को अपने पिता को जमशेदपुर जाने के लिए बस में छोड़ने रघुनाथपुर गया थी, जब वह वापस घर आया तो कमरे का दरवाजा बंद था. सुनील ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो पत्नी का शव दिखाई दिया.
सरायकेला में नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पति पर लगा हत्या करने का आरोप - शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम
सरायकेला के नादुटांड गांव में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
घटना के बाद पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं: पत्नी के प्रेमी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
2 महीने पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार कविता महतो बंगाल के बागमुंडी थाना क्षेत्र के हुड़ुमदा गांव की रहने वाली थी और 2 महीने पहले ही उसकी शादी सुनील महतो से हुई थी. घटना के बाद सुनील के ससुराल वाले मौके पर पहुंचे और दामाद पर कविता की हत्या का आरोप लगाया है.