सरायकेला:कोरोना संक्रमण काल में जिले में आत्महत्याओं का दौर लगातार जारी है. मामला चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत कांडीपाथर गांव का है, जहां 28 वर्षीय विवाहिता मसूरी हेंब्रम ने बुधवार दोपहर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
विवाहिता ने की खुदकुशी, घर में सबकुछ ठीक चल रहा थाः मृतका का पति - महिला ने फांसी लगाकर दी जान
सरायकेला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत कांडीपाथर गांव में 28 वर्षीय विवाहिता मसूरी हेंब्रम ने बुधवार दोपहर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला के पति ने कहा कि घर में सबकुछ ठीक चल रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-रांचीः पांच महीने बाद अटल स्मृति वेंडर मार्केट खुला, मेयर ने गाइडलाइन का पालन करने की दी सलाह
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांडीपाथर निवासी 28 वर्षीय मसूरी हेंब्रम ने बुधवार दोपहर अपने झोपड़ीनुमा घर में अकेला थी, उसी दौरान उसने आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया. मृतका के पति राजू हेंब्रम ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह वह सब्जी लेने बाजार चला गया था. इस बीच कुछ देर बाद बेटे ने घटना की जानकारी दी. जिसके बाद वो भागे-भागे घर आया और कपाली ओपी के पुलिस को घटना की जानकारी दी, मौके पर पहुंचे कपाली ओपी प्रभारी अर्जुन उरांव ने महिला के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के पति राजू हेंब्रम ने बताया कि इनका पत्नी के साथ कोई विवाद नहीं हुआ था, बावजूद इसके पत्नी की ओर से यह कदम उठाया जाना समझ से परे है. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर जांच में जुट गई है.