सरायकेला: जिले के कुचाई थानाक्षेत्र अंतर्गत ईचाडीह गांव में सोमवार देर रात एक महिला ने अपने 3 मासूम बच्चों के साथ सरकारी कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने महिला और 2 बच्चों के शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वीडियो में देखें पूरी खबर जानकारी के मुताबिक, कुचाई के सुरसी ईचाडीह गांव की 28 वर्षीय मनीषा गोप, पति-राजकिशोर गोप रविवार रात अपने 4 वर्षीय बेटी अनीता गोप सहित 1 वर्षीय जुड़वा बेटों लव गोप और कुश गोप को लेकर ईचाडीह सड़क किनारे स्थित कुएं पर पहुंची और मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. सुबह जब गांव की महिलाएं पानी लेने के लिए कुएं में गईं, तो एक बच्चे की लाश उतराती देखकर ग्रामीणों और बारूहातु पंचायत के मुखिया मानसिंह मुंडा को इसकी सूचना दी.
इसके बाद कुचाई पुलिस को भी सूचित किया गया. कुचाई पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर बच्चे की लाश को कुएं से निकाला और उसकी पहचान करने में जुट गए. कई घंटों के बाद शव की पहचान लव गोप के रूप में हुई. बाद में मृत महिला मनीषा गोप की भी लाश कुएं में उतराने लगी. इसके बाद महिला के पति राजकिशोर गोप को घटना की सूचना मिली. महिला की लाश को कुएं से निकाला गया. हालांकि एक शव की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें-8 अक्टूबर से लापता पटल का तालाब में मिला शव, हत्या के आरोप में दो दोस्त गिरफ्तार
पुलिस पति राजकिशोर गोप को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है . इधर, महिला ने सुसाइड करने से पहले एक नोट छोड़ा है. मृतक महिला का सुसाइड नोट उसके पति राजकिशोर गोप की बेवफाई की ओर इशारा कर रहा है. बताया जाता है राजकिशोर गोप जमशेदपुर में रहकर मजदूरी का काम किया करता था. पत्नी को शक था की पति का किसी और महिला के साथ अवैध संबंध है.