सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क किनारे भाटिया बस्ती स्थित एक झोपड़ीनुमा बंद घर से बुधवार को पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. मृतका की पहचान मीणा पात्रो (50) के रूप में की गई है. पुलिस को आशंका है कि पीट-पीट कर महिला की हत्या की गई (Police Expressed Possibility Of Murder) है. शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
ये भी पढे़ं-आत्महत्या या हत्या! सरायकेला में पेड़ से लटका मिला मां बेटी का शव
मीणा पात्रो होटल में साफ-सफाई का काम करती थीःपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मीणा पात्रो पास के ही होटल में साफ-सफाई का काम करती थी. वहीं महिला मीणा पात्रो के साथ नरेश मुखी नाम का व्यक्ति रहता था. वह भाटिया बस्ती के मोहंती होटल में काम करत था. मौके पर मौजूद मृत महिला की बेटी ज्योत्सना मुखी ने पुलिस को बताया कि मां और नरेश मुखी एक साथ किराए के मकान में रहते थे. दोनों होटलों में साफ-सफाई और मजदूरी करते थे.
मृत महिला की बेटी ने नरेश मुखी पर हत्या का शक जतायाःनरेश मुखी अक्सर महिला के साथ मारपीट करता था. मौके पर मौजूद मृत महिला की बेटी ज्योत्स मुखी ने शक जाहिर की है कि नरेश मुखी ने ही मां की हत्या कर दी है. इधर, पुलिस को अनुसंधान के क्रम में पता चला है कि मृत महिला के साथ रहने वाला व्यक्ति नरेश मुखी सरायकेला के अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के पीछे रहता है. और आदित्यपुर के मोहंती होटल में भी काम करता था. महिला और नरेश मुखी का अक्सर विवाद होता था और दोनों में मारपीट होती थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.