झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Wild Elephant Rampage: सरायकेला के राजनगर में जंगली हाथी का तांडव, हमले में एक की मौत, दो घायल

सरायकेला में एक जगंली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है. हाथी के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Wild Elephant Rampage
Wild Elephant Rampage

By

Published : Jul 12, 2023, 11:23 AM IST

सरायकेला: जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में जंगली हाथी के उत्पात मचाए जाने का मामला प्रकाश में आया है. बुधवार अहले सुबह झुंड से बिछड़ा हाथी गांव तक पहुंच गया. जहां हाथी ने पटक कर एक व्यक्ति की जान ले ली, जबकि 2 अन्य लोगों को घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें:हाथी के हमले से ध्वस्त हुए घर के मलबे में तीन घंटे तक दबे रहे वृद्ध, नहीं आई कोई आंच

जानकारी के अनुसार, हाथी के हमले से एक 55 वर्षीय एक किसान की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह तकरीबन 5:30 बजे शौच करने गए एक 55 वर्षीय किसान को हाथी ने कुचल कर मार डाला. मृतक की पहचान युधिष्ठिर महतो के रूप में की गई है. मृतक बोड़ामतलिया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

जंगली हाथी ने एक के बाद एक उत्पात मचाते हुए, राजनगर प्रखंड अंतर्गत टांगरानी गांव में खेत से लौट रहे 55 वर्षीय किसान जयपाल सोय पटक कर घायल कर दिया. जिसमें किसान के पैर में गंभीर चोट आई है. हाथी घायल किसान को मृत समझकर आगे बढ़ गया. इस घटना के बाद जंगली हाथी ने राजनगर प्रखंड के खीरी-भालूबासा के नजदीक करीब 7 बजे 18 वर्षीय युवक सुमित पांडा को भी पटक कर घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए आदित्यपुर के शिवा नर्सिंग होम में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

घटना के बाद क्षेत्र में डटा रहा हाथी:घटना के बाद झुंड से बिछड़ा जंगली हाथी आसपास के क्षेत्र में ही काफी देर तक विचरण करते देखा गया. वहीं हाथी के हमले में घायल और मृत लोगों के परिजनों में मातम छा गया है. जबकि सुबह-सुबह हुए इस घटना से ग्रामीण दहशत में दिखे. काफी समय बीतने के बाद वन विभाग और स्थानीय पुलिस को घटना से अवगत कराया गया है. इधर वन विभाग जांच प्रक्रिया में जुड़ा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details