सरायकेला-खरसावां:जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का तांडव जारी है. झुंड से बिछड़े जंगली हाथी ने शनिवार सुबह एक व्यक्ति की पटक-पटक कर जान ले ली है. घटना शनिवार तड़के चांडिल अनुमंडल के चौका थाना क्षेत्र के बालीडीह की है. मृत व्यक्ति की पहचान बालीडीह गांव निवासी राहीन मुंडा (42 वर्ष) के रूप में की गई है.
Wild Elephant Rampage: सरायकेला में गजराज का तांडव जारी, हाथी ने पटक-पटक कर एक शख्स को मार डाला - Elephant Mauled Man To Death In Seraikela
सरायकेला के विभिन्न इलाकों में गजराज का तांडव जारी है. इसी क्रम में हाथी ने हमला कर एक शख्स को मौत की नींद सुला दी है. ये घटना चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौका थाना क्षेत्र में हुई है.
सुबह शौच के लिए निकला था शख्स, हाथी से हुआ सामनाः बताया जाता है कि शनिवार सुबह राहीन शौच के लिए खेत की तरफ जा रहा था. इसी दौरान हाथी से उसका सामना हो गया, देखते ही देखते हाथी ने राहीन मुंडा पर हमला कर दिया और पटक-पटककर उसकी जान ले ली. घटना के बाद काफी देर बाद तक मृतक का शव यूं ही पड़ा रहा. इधर, हाथी के इलाके से जाने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे.
मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीमःग्रामीणों ने फौरन मामले की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी. जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया. वहीं वन विभाग की ओर से अब मुआवजा संबंधित प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
चार माह में हाथियों ने ली 4 लोगों की जानः चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों ने इस साल अब तक चार लोगों पर हमला कर उनकी जान ले ली है. जिसमें चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत ईंचागढ़ समेत अन्य थाना क्षेत्र में घटनाएं हुईं हैं. वहीं वन विभाग की ओर से एलिफेंट कॉरिडोर निर्माण समेत अन्य उपाय किए जा रहे हैं लेकिन वो नकाफी साबित हो रहे हैं. वहीं हाथी के इलाके में मौजूदगी से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है.