सरायकेला: जिले के चौका थाना क्षेत्र में एक हाथी ने कहर बरपाया. जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना चौका थाना क्षेत्र के खूंटी गांव की है. जहां जंगली हाथी अचानक घुस गया. घटना रविवार सुबह की है.
ये भी पढ़ेंः गिरिडीह में हाथियों ने मचाया उत्पात, रौंद डाला 8 एकड़ में लगा जेठुआ फसल
जंगली हाथी ने कुचल डालाःदरअसल रविवार सुबह शौच के लिए जा रहे एक 69 वर्षीय वृद्ध को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला. मृत व्यक्ति की पहचान खूंटी गांव के पास रहने वाले लीलाकांत महतो के रूप में की गई है. वृद्ध सुबह 4 बजे शौच के लिए खेत की तरफ जा रहा था. तभी जंगली हाथियों के झुंड से भटक कर आए एक हाथी ने वृद्ध पर हमला कर दिया, और उसे कुचल डाला. जिससे बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिसःघटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को हुई, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को घटना की जानकारी दी. इधर मामले की जानकारी होने पर चौका पुलिस समेत समाजसेवी और जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे. इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज और आगे की जांच में जुट गई है.
20 की संख्या में भटक रहे हैं जंगली हाथीःजंगली हाथियों के झुंड को खूंटी गांव के आसपास भटकते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने अहले सुबह देखा. ग्रामीणों ने बताया कि तकरीबन 20 से 25 की संख्या में हाथियों का झुंड भ्रमणशील है. जंगली हाथियों के झुंड ने खूंटी गांव के ही राधा माझी के कच्चे मकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. घटना के बाद से स्थानीय लोग डरे सहमे हुए हैं.