झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पत्नी ने पति के साथ मिलकर कर दी प्रेमी की हत्या, खुलासे में खुले कई राज - सरायकेला में हत्या

सरायकेला जिले के तिरुलडीह थाना क्षेत्र के गुंदलीडीह गांव में 25 जनवरी को एक कुएं से शव बरामद किया गया था. जिसकी पहचान कूदा गांव के विशेश्वर महतो नाम के 25 वर्षीय युवक के रूप में की गई थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की गई थी, जिसमें युवक की प्रेमिका और उसका पति शामिल था. वहीं एक और मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

Seraikela Police, Murder in Seraikela, Crime in Seraikela, सरायकेला पुलिस, सरायकेला में हत्या, सरायकेला में अपराध
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Feb 1, 2020, 11:07 AM IST

सरायकेला: जिले की पुलिस को हत्या के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. बीते दिनों 25 जनवरी को जिले के तिरुलडीह थाना क्षेत्र के गुंदलीडीह गांव में एक कुएं से शव बरामद किया गया था. जिसकी पहचान कूदा गांव के विशेश्वर महतो नाम के एक 25 वर्षीय युवक के रूप में की गई थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए साफ कर दिया है कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की गई थी, जिसमें मृतक की प्रेमिका और उसके पति का हाथ था.

देखें पूरी खबर

कुएं से मिला था शव
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल सब्बल भी बरामद कर लिया है. चांडिल एसडीपीओ धीरेंद्र नारायण बंका ने बताया कि गांव के ही शादीशुदा महिला के साथ अवैध सबंध के कारण विशेश्वर महतो की हत्या हुई थी. 25 जनवरी को रात के करीब 9 बजे विशेश्वर महतो की लाश गुंदलीडीह स्थित एक कुएं से बरामद हुआ था.

ये भी पढ़ें-हैवान हुआ पुलिसवाला, पत्नी और दो मासूम बच्चों की कर डाली हत्या

अवैध सबंध बना मौत का कारण
बता दें कि विशेश्वर के साथ अश्विनी महतो की पत्नी का अवैध सबंध था. जिसकी जानकारी मिलने के बाद अश्विनी महतो ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर युवक की हत्या की योजना बनाई और पति के कहने पर पत्नी ने मोबाइल से कॉल करके प्रेमी युवक को अपने घर बुलाया और पति के साथ मिलकर लोहे के सब्बल और दाउली से युवक की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के इरादे से शव को कुएं में फेंक दिया था. आरोपी अश्विनी महतो तिरुलडीह डेली मार्केट में पान दुकान चलाता था, जो घटना के बाद से दुकान नहीं खोला था और घर से गायब था. जिस पर पुलिस को शक हुआ और इसके बाद मामले का खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें-प्रेम प्रसंग में हुई थी आदम नाम के शख्स की हत्या, 24 घंटे के अंदर तीन हत्यारे चढ़े पुलिस के हत्थे

रंगदारी में फायरिंग करनेनावे 4 आरोपी भी हुए गिरफ्तार
इधर, सरायकेला- खरसावां पुलिस ने कपाली ओपी क्षेत्र के दहशतगर्दों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जल्ला फिरोज गिरोह के चार गुर्गों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इनके पास से तीन कारतूस, एक मैगजीन और एक खोखा बरामद किया है. गिरफ्तार चारों अपराधियों के नाम मोहम्मद जाहिद खान, मोहम्मद अरमान, मोहम्माद रईश और मोहम्मद तौशीफ हुसैन है. हालांकि गिरोह का सरगना जल्ला फिरोज अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details