झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में एक हथियार तस्कर गिरफ्तार, केन बम बरामद - Weapons smuggler in Seraikela

सरायकेला में आरआईटी थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के शबुद्दीन उर्फ खोको के घर में छापेमारी कर एक केन बम और एक मोबाइल बरामद किया है.

weapon-smuggler-arrested-in-seraikela
हथियार तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 11, 2021, 7:22 PM IST

सरायकेला: जिले में आरआईटी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रायडीह बस्ती से एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए तस्कर का नाम राजेन शोय बताया जा रहा है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के शबुद्दीन उर्फ खोको के घर में छापेमारी कर एक केन बम और एक मोबाइल बरामद किया है.

इसे भी पढे़ं: सरायकेलाः हथियार के बल पर रंगदारी मांगने के दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलहा बरामद

आदित्यपुर थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरआईटी थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, उसके मोबाइल में हाथ में पिस्टल लिए एक फोटोग्राफ था, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया, कि वह उसे आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के किसी साबुद्दीन उर्फ खोको नामक युवक को 8 हजार रुपए में बेच दिया है, उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की, लेकिन साबुद्दीन पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया. वहीं राजेन सोय को पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फिलहाल पुलिस साबुद्दीन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details