सरायकेला: जिले के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित वॉटसन प्रोलाइट कंपनी में शॉट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई. आग कंपनी के हीटर रुम में लगी और पूरी बिल्डिंग में फैल गई. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को दी. आग से लगभग 50 से 60 लाख का नुकसान बताया जा रहा है.
वॉटसन कंपनी में बुधवार को अचानक शॉट सर्किट के कारण लगी आग ने देखते ही देखते पूरे प्लांट को अपने आगोश में ले लिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कंपनी मालिक और झारखंड अग्निशमन विभाग को सूचना दी. जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचती, आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई थी. जिसके कारण कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हो गया. वहीं, घंटे भर की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.