सरायकेलाः जिला के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में पानी की आपूर्ति जल्द बहाल होगी. इसके लिए आरआईटी थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पानी की टंकी की सफाई का काम जोरों से चल रहा है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से 35 मजदूरों को इस काम पर लगाया गया है. वहीं जिंदल के इंजीनियर और विशेषज्ञ सफाई अभियान में विभाग को पूरा सहयोग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
दुमकाः वाम दलों ने पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ किया प्रदर्शन, फूंका पीएम मोदी का पुतला
बीते शुक्रवार को इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पानी टंकी में एक शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी. शव पूरी तरह से सड़ चुका था, जिसे शनिवार को एनडीआरएफ की मदद से निकाला गया था. शव की पहचान एनआईटी के छात्र राजा कुमार के रूप में हुई थी.
टंकी में शव मिलने के बाद लाखों लोगों को दूषित पानी पहुंचने से महामारी की आशंका को देखते हुए, विभाग की ओर से दोनों टंकी को खाली कराते हुए लगभग 60 लाख लीटर पानी बर्बाद करना पड़ा. सोमवार को दोनों टंकियों की सफाई का काम खत्म होने के बाद फिर से पानी भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
पानी टंकियों के रखरखाव को लेकर विभाग कटघरे में
यहां पानी की दो टंकियां हैं, जिसकी क्षमता 62 लाख लीटर है, और इससे इंडस्ट्रियल एरिया सहित आदित्यपुर आवासीय क्षेत्र में जलापूर्ति होती है. विभाग ने दावा किया है कि मंगलवार से आम लोगों के लिए शुद्ध जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी. इस घटना के बाद आम लोगों में जलापूर्ति को लेकर कई शंकाएं घर कर चुकी हैं. जल मीनार और पानी टंकियों के रखरखाव को लेकर विभाग की कार्यशैली कटघरे पर खड़ी हो गई है.