झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

20 साल बाद भी जलापूर्ति योजना की नहीं हुई शुरुआत, पेयजल विभाग को पीएम के नाम सौंपा गया ज्ञापन - Memorandum submitted to PM regarding water supply scheme

सरायकेला से सटे पूर्वी सिंहभूम के बागबेड़ा बृहद जलापूर्ति ग्रामीण योजना और गोविंदपुर जलापूर्ति योजना शिलान्यास के 20 साल बाद भी शुरू नहीं की जा सकी है. इन दोनों महत्वाकांक्षी योजनाओं को अविलंब धरातल पर उतारने की मांग को लेकर संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के संरक्षक सुबोध झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता को सौंपा गया है.

Memorandum submitted to PM regarding water supply scheme
जलापूर्ति योजना को लेकर पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 13, 2020, 5:18 PM IST

सरायकेलाः जिले से सटे पूर्वी सिंहभूम के बागबेड़ा बृहद जलापूर्ति ग्रामीण योजना और गोविंदपुर जलापूर्ति योजना शिलान्यास के 20 साल बाद भी शुरू नहीं की जा सकी है. इन दोनों महत्वाकांक्षी योजनाओं को अविलंब धरातल पर उतारने की मांग को लेकर संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के संरक्षक सुबोध झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता को सौंपा है.

जलापूर्ति योजना को लेकर पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
पूर्वी सिंहभूम के बागबेड़ा जलापूर्ति और गोविंदपुर जलापूर्ति योजना शुरू नहीं होने से आक्रोशित संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के बैनर तले संरक्षक सुबोध झा और अध्यक्ष छोटू राय मुर्मू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता से मुलाकात कर प्रधानमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा है. इस दौरान संरक्षक सुबोध झा ने बताया कि साल 2005 में दोनों योजनाओं की शुरुआत लाखों लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से की गई थी, लेकिन आज तक यह योजना पूरी नहीं हो सकी है. इन्होंने बताया कि संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के बैनर तले कई बार आंदोलन किए गए हैं, लेकिन अब तक दोनों योजनाएं अधर में हैं.

ये भी पढ़ें-रांचीः कमर्शियल कोल ऑक्शन पर रोक लगाने की मांग, CM ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र


आंदोलन के तहत रांची तक समिति के लोगों ने की थी पदयात्रा महत्वकांक्षी इन योजनाओं को शुरू किए जाने की मांग लेकर संरक्षक सुबोध झा के नेतृत्व में संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के बैनर तले सदस्यों ने रांची तक पदयात्रा कर आक्रोश जताया था. वहीं संरक्षक ने बताया कि अब इस आंदोलन के कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली तक पदयात्रा कर योजना शुरू नहीं किए जाने के प्रति आक्रोश जताया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details