सरायकेला: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में बृहद शहरी जलापूर्ति योजना का काम कर रहे जिंदल एजेंसी द्वारा कई स्थानों पर महीनों से गड्ढे खोदकर छोड़े जाने से रोजाना लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. इधर, इस समस्या को लेकर वार्ड 18 के पार्षद रंजन सिंह ने आक्रोश जाहिर करते हुए शुक्रवार को एजेंसी द्वारा पाइप शिफ्टिंग के काम को बंद कराया गया.
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के तकरीबन सभी 35 वार्ड में बृहद जलापूर्ति योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर है, लेकिन कार्य कर रहे जिंदल एजेंसी द्वारा कई स्थानों पर महीनों से गड्ढे को खुद कर यूं ही छोड़ दिया गया है, जिसमें रोजाना लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर रहे हैं. इधर, नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 18 में 2 महीने से गड्ढों को नहीं भरने से आक्रोशित स्थानीय वार्ड पार्षद रंजन सिंह ने पाइप शिफ्टिंग कार्य को बंद कराया और शिफ्टिंग कार्य में लगे पिकअप वैन के चाभी को जब्त कर लिया.