झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

वार्ड पार्षद ने बालू माफिया की तस्वीर सोशल मीडिया पर की शेयर, सरकार से उत्खनन रोकने की अपील - seraikela news

सरायकेला में बालू माफिया बेखौफ खनन कर रहे हैं. इसी क्रम में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड पार्षद अभिजीत महतो ने सोशल मीडिया पर बालू उठाव करते हुए माफिया की तस्वीर शेयर की है, और सरकार से अवैध खनन रोकने की अपील की है.

Abhijeet Mahato shared picture of sand mafia on social media
अवैध खनन

By

Published : Jan 12, 2021, 12:00 PM IST

सरायकेला: जिले में अवैध बालू उत्खनन रोकने में जिला खनन विभाग और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है. शिकायत मिलने के बावजूद कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. जिसका लाभ खनन माफिया दिन के उजाले में भी अब उठा रहे हैं. मामला आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 1 का है. वार्ड सदस्य ने बालू माफिया की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसका विरोध किया है.

ये भी पढ़ें-ओरमांझी हत्याकांड: तालाब में सिर होने की सूचना, तलाश जारी

अवैध बालू उठाव के खिलाफ करेंगे शिकायत
इस संबंध में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 2 के पार्षद अभिजीत महतो ने बताया कि सोमवार दोपहर जब वे अपने सहयोगियों के साथ टुसू पर्व को लेकर नदी तट की सफाई कर रहे थे तभी वहां बालू माफिया बेरोकटोक ट्रैक्टर से लगातार बालू का उठाव कर रहे थे. वार्ड पार्षद ने बताया कि प्रशासन और सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के उद्देश्य से इन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी साझा की हैं. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर पुलिस प्रशासन से अवैध बालू उठाव के खिलाफ शिकायत करेंगे.

विधानसभा समिति ने उत्खनन रोकने का दिया निर्देश
2 दिन पहले जिले में विधानसभा की प्रदूषण और पर्यावरण समिति के बैठक और निरीक्षण के दौरान जिले में अवैध उत्खनन रोकने संबंधित कड़े दिशा-निर्देश जिला प्रशासन को दिए थे. बावजूद बालू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. विधानसभा समिति में मुख्य रूप से शामिल समिति की अध्यक्ष व विधायक सविता महतो, विधायक बंधु तिर्की और सिसई विधायक जिग्गा मुंडा ने निरीक्षण के दौरान अवैध बालू उत्खनन पर भी गहरी चिंता जताई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details