झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मतदाता जागरुकता फोरम का गठन, निर्वाचन में महिलाओं की भागीदारी पर हुई चर्चा - State Chief Electoral Officer

सरायकेला में महिला दिवस के अवसर मतदाता जागरूकता फोरम का गठन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने झारखंड में वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया.

Women Day in Seraikela
सरायकेला में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

By

Published : Mar 9, 2022, 8:14 AM IST

Updated : Mar 9, 2022, 8:48 AM IST

सरायकेला: जिले में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आदित्यपुर में औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुदिसा फाऊंडरी कंपनी मतदाता जागरूकता फोरम का गठन किया गया. इसके साथ ही कंपनी में कई महिलाओं को सम्मानित भी करते हुए जागरुकता कार्यक्रम भी चलाया गया.

ये भी पढे़ं- International Women's Day: महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भीड़े बीजेपी और कांग्रेस नेता, दोनों के बीच हुई नोक-झोंक

राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हुए शामिल:सुदिसा फाऊंडरी कंपनी के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, उपायुक्त अरवा राजकमल, समेत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र उद्यमी संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए निर्वाचन में महिलाओं की भागीदारी को आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान का नतीजा है कि आज सरायकेला में मतदाता पुनरीक्षण अभियान में 9600 नए महिला वोटरों को जोड़ा गया.

देखें वीडियो

महिलाएं मतदान में ले रही है हिस्सा:उपायुक्त अरवा राजकमल ने भी इस मौके पर कहा कि महिलाएं मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. जिसका नतीजा है कि आज महिलाएं मुखर होकर आगे बढ़ रही हैं. महिलाएं समाज के हर वर्ग हर कार्यों में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही है, उपायुक्त ने कहा कि आधी आबादी के लिए यदि निर्वाचन में समुचित व्यवस्था नहीं होगी तो यह समाज के पिछड़ापन को भी दर्शाएगा. उपायुक्त ने कहा कि जनगणना से कहीं अधिक मतदान में महिलाओं की भागीदारी हो रही है जो शुभ संकेत है. निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम का ही नतीजा है कि आज झारखंड में 33 लाख नए मतदाता बन चुके हैं.

वोटर हेल्पलाइन एप से जुड़ेंगे नाम:इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि राज्य में वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से लोग मतदाता सूची में नाम जोड़ने हटाने और संशोधन संबंधित कार्य कर सकते हैं .आज मतदाता जागरूकता अभियान का नतीजा है कि राज्य में महिला मतदाताओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि हाल में पंजाब, गोवा और उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में भी पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है, उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्य बंगाल में 83% मतदान होता है, जबकि झारखंड में केवल 63% ही मतदान होता है इसे बढ़ाने की आवश्यकता है.

Last Updated : Mar 9, 2022, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details