सरायकेला: कोरोना काल में आयोजित दुर्गोत्सव सोमवार को विजयादशमी विसर्जन के साथ संपन्न हो गया. सरायकेला जिले के शहरी क्षेत्र में लोग कोरोना काल में सरकारी गाइडलाइन के प्रति जागरूक दिखे और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन में शामिल हुए , जबकि इसके ठीक विपरीत ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के गाइडलाइन को दरकिनार कर विसर्जन में लोग शामिल हुए. चांडिल अनुमंडल के नीमडीह थाना क्षेत्र के बामणी दुर्गा मंदिर में विसर्जन के दौरान सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए.
सरायकेलाः मूर्ति विसर्जन में शहर में नियम का हुआ पालन तो ग्रामीण इलाके में उड़ी धज्जियां - Bamani Durga Temple
दुर्गा पूजा संपन्न हो गया है. विजयादशमी के दिन सभी जगहों पर मूर्ति का विसर्जन हो रहा है. सरायकेला में भी मां दुर्गा की प्रतिमा का मूर्ति विसर्जन हो रहा है. इस दौरान शहरी क्षेत्रों में कोरोना के गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है.
मूर्ति विसर्जन के दौरान मेला
दुर्गा मंदिर में सैकड़ों की भीड़ जुटने पर पुलिस प्रशासन ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं था अब संज्ञान में आने बाद मामले को देखा जाएगा. सरकारी पदाधिकारियों का यह रवैया साफ दर्शाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार के गाइडलाइन के प्रति जिनकी जवाबदेही है वो कितने गंभीर हैं.