सरायकेला: छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म और जबरन यौन शोषण के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सरायकेला थाने के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ग्रामीणों ने किया सरायकेला थाने का घेराव, दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग - Seraikela News
सरायकेला थाने का स्थानीय लोगों ने घेराव किया है. प्रदर्शनकारी ग्रामीण यौन शोषण के आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. हालांकि, पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःआदित्यपुर के धीराजगंज में विवादित मकान तोड़ने पहुंची अंचल निरीक्षक की टीम, ग्रामीणों ने बनाया बंधक
आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, सरायकेला प्रखंड उप प्रमुख वासुदेव महतो और छात्र नेता अभिषेक आचार्य के नेतृत्व में लोग सरायकेला थाना पहुंचे और गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. छात्रा के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ लिखित शिकायत की है. इसके बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
बताया जा रहा है कि बड़ा काकड़ा के रहने वाले युवक संजय महतो ने छात्रा के साथ कॉलेज आने के दौरान दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद छात्रा के साथ आकर्षिनी मंदिर में शादी के बहाने यौन शोषण किया. इसके बाद आरोपी युवकछात्रा को छोड़ कर भाग गया. इस घटना से आक्रोशित लोगों के साथ साथ पीड़ित छात्रा के परिजनों ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.