सरायकेला: जेल में बंद दुष्कर्म पोक्सो एक्ट के विचाराधीन कैदी सिवान सरदार की एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने आदित्यपुर थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया. मौके पर पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
सरायकेलाः विचाराधीन कैदी की मौत के बाद परिजन और ग्रामीणों ने किया थाना का घेराव, शव लेने से किया इनकार - rape cases
सरायकेला में दुष्कर्म मामले में पोक्सो एक्ट के एक विचाराधीन कैदी सिवान की एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई थी. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही शव को भी लेने से इनकार कर दिया.
इसे भी पढ़ें-खूंटी: विचाराधीन कैदी रमय मुंडा की मौत, मर्डर समेत कई मामलों का आरोपी था नक्सली
परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कैदी को पुलिस कस्टडी में मारा पीटा गया था, जिसकी वजह से जेल में उसकी तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई. इस मामले से पुलिस पदाधिकारियों ने साफ इनकार किया है. पुलिस के अनुसार कैदी की मौत तबीयत खराब होने से हुई है और परिजनों का आरोप निराधार है. वहीं परिजनों ने शव लेने से साफ इनकार कर दिया है.
4 वर्षीय नाबालिग के साथ आरोपी ने किया था दुष्कर्म
आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बेलडीह बस्ती में होली के दिन 4 वर्षीय बच्ची के साथ 30 वर्षीय युवक लंबू उर्फ सिवान सरदार ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी थी और 31 मार्च को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इधर 3 अप्रैल को सरायकेला जेल में तबीयत बिगड़ने पर उसे एमजीएम के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां 2 दिन बाद 5 अप्रैल को उसकी मौत हो गई थी.