सरायकेला:आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में प्रस्तावित पेयजल और सीवरेज ड्रेनेज योजना का डेडलाइन पूर्ण होने के बाद भी काम अधूरा रहने पर झारखंड विधानसभा प्राक्कलन समिति के सदस्य विधायक अमर बाउरी ने योजना स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्य कर रहे एजेंसियों के पदाधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए फटकार लगायी और जल्द कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया.
Seraikela News:आदित्यपुर में पेयजल और सीवरेज योजना का विधानसभा प्राक्कलन समिति ने किया निरीक्षण, काम अधूरा देख एजेंसी को लगाई फटकार - वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एनओसी को लेकर फंसा
सरायकेला के आदित्यपुर में पेयजल और सीवरेज ड्रेनेज योजना का काम तय समय पर पूरा नहीं करने पर विधानसभा प्राक्कलन समिति ने एजेंसी के पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है. समिति दो दिवसीय दौरे पर सरायकेला पहुंची है.
विधानसभा प्राक्कलन समिति दो दिवसीय दौरे पर पहुंची है सरायकेलाःदरअसल, झारखंड विधानसभा प्राक्कलन समिति के सदस्य दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को सरायकेला पहुंचे थे. जिसमें सभापति निरल पूर्ति के साथ सदस्य अमर बाउरी भी मौजूद थे. बैठक में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई. इसके तहत रविवार को आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में प्रस्तावित पेयजल एवं सीवरेज ड्रेनेज योजना का निरीक्षण किया जाना था. इसी के तहत सदस्य अमर बाउरी रविवार को आदित्यपुर के वार्ड 17 पहुंचे. महज पांच मिनट तक निरीक्षण करने के बाद उन्होंने पेयजल योजना पर कार्य कर रही एजेंसी जिंदल और ड्रेनेज योजना की एजेंसी शापूरजी पालम जी के पदाधिकारियों पर नाराजगी जतायी.
टंकी निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर भड़के अमर बाउरीः सदस्य अमर बाउरी ने कहा कि पेयजल योजना के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एनओसी को लेकर फंसा है, लेकिन टंकी निर्माण कार्य में विलंब करना एजेंसी की अनदेखी है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. सदस्य अमर बाउरी ने साफ शब्दों में दोनों एजेंसियों के पदाधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.
एजेंसियों ने मैन पावर कमी का रोना रोयाःविधानसभा प्राकलन समिति के सदस्य अमर बाउरी के निरीक्षण के दौरान एजेंसी ने पहले वन विभाग समेत संबंधित विभागों से एनओसी प्राप्त नहीं होने का रोना रोया. इसके अलावा एजेंसियों ने मैन पावर कमी की भी बात प्राक्कलन समिति के समक्ष रखी. सदस्य अमर बाउरी ने समस्याओं को सुनते हुए एजेंसियों को निर्देशित किया कि वे समय से कार्य को पूरा करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक गिरजा शंकर प्रसाद, जुडको के प्रोजेक्ट मैनेजर कुणाल सिंह, सापूरजी पालम जी एजेंसी के अधिकारी वासु ,जिंदल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीयूष सिन्हा समेत नगर निगम के जई और पदाधिकारी मौजूद थे.