झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में पुलिस स्पेशल ड्राइव चलाकर अपराधियों को कर रही गिरफ्तार, वाहन जांच अभियान में लोगों से एसपी ने की सहयोग की अपील - सरायकेला एसपी की लोगों से अपील

सरायकेला में क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी ने विशेष रणनीति बनाई है. वाहन जांच अभियान (vehicle checking campaign in seraikela) के जरिए पुलिस अपराधियों को पकड़ रही है.

Vehicle checking campaign in Seraikela
सरायकेला एसपी डॉ विमल कुमार

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 27, 2023, 7:25 AM IST

Updated : Sep 27, 2023, 12:44 PM IST

डॉ विमल कुमार, एसपी, सरायकेला

सरायकेला:जिले में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसपी डॉ. विमल कुमार द्वारा विशेष रणनीति तैयार कर पुलिस अधिकारियों से इस पर काम कराया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र के एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर चेक नाका लगाकर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिससे अपराधियों को रोका जा सके.

इसे भी पढ़ें:Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर में तीन अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

पुलिस वाहन चेकिंग अभियान को लेकर सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने लोगों से अपील की है कि अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से हो रहे इस वाहन चेकिंग अभियान में सभी लोग पुलिस का सहयोग करें. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात तक विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराधियों के धड़-पकड़ को लेकर चलाए जा रहे इस वाहन जांच अभियान में जिला पुलिस को कई सफलता हाथ लगी हैं. जिसमें गिरफ्तारी के साथ-साथ अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं. उन्होंने आगे बताया कि पूर्व और वर्तमान के अपराधियों पर भी पुलिस की पैनी निगाह है.

स्पेशल ड्राइव अभियान से अपराधियों में खौफ:जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में स्पेशल अभियान में एक बार फिर तेजी लाई गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि स्पेशल ड्राइव अभियान चला कर लंबित कांड में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और विभिन्न कांडों में शामिल अपराधियों की थाना स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है. जिसमें कई सकारात्मक नतीजे पुलिस को प्राप्त हो रहे हैं. अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण को लेकर विशेष एक्शन प्लान तैयार है, जिसमें आम लोगों के भी सहयोग की अपेक्षा है.

Last Updated : Sep 27, 2023, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details