सरायकेला: आदित्यपुर नगर निगम (Adityapur Municipal Corporation) की 13वीं बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ. वार्ड 30 में प्रस्तावित जागृति मैदान में निगम के नए प्रशासनिक भवन निर्माण को लेकर मेयर और डिप्टी मेयर गुट के वार्ड पार्षद आपस में भिड़ गए.
ये भी पढ़ें-रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक शुरू होते ही हंगामा, धरना पर बैठे मेयर, डिप्टी मेयर समेत पार्षद
प्रशासनिक भवन निर्माण को लेकर विवाद
आदित्यपुर नगर निगम बोर्ड की बैठक में वार्ड 19 के पार्षद अजय सिंह और वार्ड 18 के पार्षद रंजन सिंह आपस में भिड़े गए. इन दोनों के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई. वार्ड 19 के पार्षद अजय सिंह जागृति मैदान में ही निगम का नया प्रशासनिक भवन बनाने के पक्ष में थे, जबकि वार्ड 18 के पार्षद रंजन सिंह और वार्ड 14 के पार्षद बराजो हासदा जो कि डिप्टी मेयर गुट से आते हैं, जागृति मैदान में निगम कार्यालय नहीं बनाए जाने के पक्ष में थे. पार्षदों के आपसी खींचतान का नतीजा जा रहा कि बोर्ड की बैठक तकरीबन आधे घंटे तक प्रभावित रही. अंततः सभी पार्षदों ने वोटिंग के जरिए नए प्रशासनिक भवन निर्माण पर निर्णय लेने की बात कही. जिसे अपर आयुक्त और मेयर द्वारा खारिज करते हुए, 3 सदस्य कमेटी गठित की गई, जिसमें अपर नगर आयुक्त, मेयर और डिप्टी मेयर शामिल हैं.
पार्षदों के विवाद पर मेयर ने कहा बोर्ड बैठक में होती है नोक-झोंक
प्रशासनिक भवन निर्माण को लेकर पार्षदों के गुट के बीच हुए विवाद को लेकर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि बोर्ड बैठक में कई एजेंडे होते हैं. जिन पर पार्षदों में एकमत नहीं होता है. लिहाजा नोकझोंक होती रहती है. उन्होंने किसी भी विवाद से इनकार किया है. बोर्ड की बैठक में पार्षदों को प्रतिमाह 30 लीटर पेट्रोल भत्ता देने में इजाफा करते हुए अब 50 लीटर प्रतिमाह पेट्रोल भत्ता कर दिया जाएगा. इसके साथ ही निगम क्षेत्र में कई खेल मैदानों को विकसित करने, चलंत शौचालय किराए पर देने समेत बजट पर भी चर्चा की गई.