ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः मार्केटिंग कॉम्पलेक्स में जलजमाव, दुकानदारों को लाखों का नुकसान - loss of lakhs

लगातार बारिश से सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित एक मार्केटिंग कॉम्पलेक्स में जलजमाव हो गया. वहीं ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त हो जाने के कारण दुकानदारों ने सेंटर संचालक के खिलाफ गोलबंद होकर जोरदार हंगामा किया गया.

मार्केट कॉम्पलेक्स में जलजमाव
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 12:29 PM IST

सरायकेला: पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जिले के आदित्यपुर स्थित मार्केटिंग कॉम्पलेक्स में जलजमाव के कारण सेंटर का ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त हो गया. इस कारण दुकानदारों ने सेंटर के संचालक के खिलाफ गोलबंद होकर जोरदार हंगामा किया. यहां तक कि सेंटर के दुकानदारों नें सेंटर में संचालित पंजाब नेशनल बैंक और अन्य संस्थानों को भी बंद करा दिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-दुमकाः राज्यपाल ने डेयरी इंजीनियरिंग कॉलेज का किया उद्घाटन, कहा- विकास के भागीदार बने लोग

बता दें कि सेंटर के ध्वस्त हो चुके ड्रेनेज सिस्टम के कारण बारिश के कारण सेंटर के बेसमेंट में लबालब पानी भर गया है. इससे करीब 35 दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं, इन दुकानदारों ने सेंटर संचालक से नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर जमकर हंगाम किया. यहां तक कि ये दुकानदार मौके पर पहुंची पुलिस के खिलाफ भी गोलबंद हो गए और पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.


इनका कहना है, कि सेंटर की ओर से हर माह मेंटेनेंस के नाम पर भारी-भरकम रकम की वसूली की जाती है. सुविधा के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. उन्हें लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं, सभी दुकानदार सेंटर के प्रबंधक को बुलाने की मांग पर डट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details