सरायकेला: कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम को लेकर सरायकेला जिले में प्रशासन के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन और संस्थाएं काम कर रहे हैं. इस बीच दिहाड़ी मजदूर और लॉकडाउन में फंसे लोगों को रोजाना भोजन उपलब्ध कराने का जिम्मा भी कई संगठनों ने उठाया है. वहीं, सरायकेला जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र हंसाडूंगरी में ग्रामीणों ने अनोखी पहल की है.
ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से चंदा एकत्र कर सहयोग करते हुए रोजाना सैकड़ों लोगों को भरपेट भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सरायकेला जिले में जारी लॉकडाउन के बीच हंसाडूंगरी बस्ती में स्थानीय लोगों ने आपसी एकता की अनोखी मिसाल पेश की है. पिछले 5 दिनों से ग्रामीण रोजाना अपने घरों से राशन या पैसे इकट्ठे कर श्रमदान करते हुए लॉकडाउन में फंसे 300 लोगों को रोजाना भरपेट भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.