झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खरसावां-कुचाई हल्दी-तसर जोन के रूप में विकसित होंगे, बिक्री के लिए अमेजन के साथ करार

केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा रविवार को खरसावां पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय खरसावां और कुचाई क्षेत्र को हल्दी और तसर जोन के रूप में विकसित करेगा.

केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा सरायकेला पहुंचे
Union Tribal Minister Arjun Munda reached Seraikela

By

Published : Oct 19, 2020, 6:52 AM IST

सरायकेला: केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा रविवार को खरसावां पहुंचे, जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रूबरू हुए. इस दौरान मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय खरसावां और कुचाई क्षेत्र को हल्दी और तसर जोन के रूप में विकसित करेगा. साथ ही किसानों की हल्दी और तसर के लिए बाजार की व्यवस्था भी करेगा.

मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि ट्राइफेड का अमेजन के साथ करार हुआ है. इसके तहत ट्राइब्स इंडिया के उत्पाद को अमेजन दुनिया के 170 देशों में पहुंचाएगी. उन्होंने बताया कि हल्दी की ब्रांडिग भी खरसावां-कुचाई के नाम से होगी. इससे किसानों को अपने उत्पाद का सही दाम मिलेगा और स्थानीय किसानों के लिए रोजगार भी बढ़ेगा. पिछले दिनों से पाकुड़ के किसानों की ओर से उत्पादित शहद ट्राइब्स इंडिया के जरिए विभिन्न देशों तक पहुंचाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-दुमका उपचुनाव में झारखंड पीपुल्स पार्टी से पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा आजमाएंगे किस्मत, जनता को बताएंगे सरकार की नाकामी

कृषि कानून से कृषि क्षेत्र में आएगा परिवर्तन

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि कानून से कृषि के क्षेत्र में परिवर्तन आएगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. कृषि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होने से देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. किसानों के लिए एक बाजार और एक देश का भी सपना पूरा होगा. नये कृषि कानून से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि देश के किसान मजबूत होंगे तो भारत मजबूत होगा. ये कानून किसानों की उपज की विक्रय के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करेगा. जब भारत की अर्थव्यवस्था का जुड़ाव सीधे किसान के साथ होगा, तो भारत की अर्थव्यवस्था और सुदृढ़ होगी. मोदी सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details