सरायकेला: खरसावां क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खरसावां के सामुदायिक भवन में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. रक्त दान शिविर का उदघाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर कुल 105 लोगों ने रक्त दान किया.
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं
लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मानवीय संवेदनाओं का ही नाम रक्तदान है, रक्तदान से बड़ा कोई दान भी नहीं है. विज्ञान ने बहुत प्रगति की है, पर रक्त का कोई विकल्प तैयार नहीं किया जा सका है. रक्तदान करके ही हम जीवन दान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भी रक्त दान के प्रति जागरुकता आई है. करीब 25 साल पहले खरसावां में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जो अब लगातार जारी है.