झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक ली, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - seraikela news

सरायकेला में जिला अनुश्रवण एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा ने केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की.

MP Arjun Munda reviewed ambitious plans in Seraikela
सांसद अर्जुन मुंडा ने महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की

By

Published : Jan 11, 2021, 9:14 PM IST

सरायकेला: जिला अनुश्रवण एवं निगरानी समिति (दिशा) की ओर से सोमवार को जिला मुख्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल हुए. बैठक में स्थानीय सांसद और विधायक भी मौजूद रहे. सभी सरकारी विभागों के आला अधिकारी भी शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने समीक्षा बैठक के दौरान कई दिशा निर्देश दिए.

देखें पूरी खबर
महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षाबैठक में पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली जैसे विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों से जुड़े केंद्र और राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की गई. इस दौरान पाया गया कि कोरोना काल के चलते कई योजनाएं लंबित हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन नए वर्ष में नए संकल्प के साथ सभी योजनाओं को समय से पूर्ण करें, ताकि इसका लाभ जन-जन को मिले. बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने वन अधिकार अधिनियम को फलीभूत किए जाने पर भी विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि इसके तहत ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए प्रयास किया जाना होगा.

ये भी पढ़ें-टाना भगतों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल से भाजपा डेलिगेशन ने की मुलाकात, मिला आश्वासन

दलमा ईको सेंसेटिव जोन में जमीन परिवर्तन पर चिंता जाहिर

दलमा रेंज अंतर्गत ईको सेंसेटिव जोन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने गहरी चिंता जाहिर की. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में दलमा रेंज में जमीन परिवर्तित कर निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, जो वन्य प्राणी के लिए भविष्य में घातक साबित होगा. इसे लेकर मंत्री ने वन विभाग को विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है.

एडवांस सॉफ्टवेयर से योजनाओं की मॉनिटरिंग

आईटी कंपनी की ओर से विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं के ऑनलाइन मॉनिटरिंग संबंधित सॉफ्टवेयर और ऐप तैयार किया गया है, जिसका डेमो आईटी साइट के प्रबंध निदेशक सुमंत सिंह ने किया. इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन योजनाओं की मॉनिटरिंग करना संभव हो पाएगा. आईटी कंपनी के इस प्रयास की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सराहना करते हुए कहा कि इसके माध्यम से पब्लिक डोमेन तक सभी पारदर्शी योजनाओं की जानकारी अपराध प्राप्त हो सकेगी. बैठक में रांची सांसद संजय सेठ, खरसावां विधायक दशरथ गागराई के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन की टीम मौजूद थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details