सरायकेला: केंद्र सरकार की तरफ से प्रायोजित ग्रामीण जल जीवन मिशन योजना के तहत जिले में भी 2024 तक सभी घरों में पाइप लाइन के जरिए हर घर को नल ने 24 घंटे जल उपलब्ध कराया जाएगा. जल संसाधन विभाग एवं पेयजल स्वच्छता विभाग ने राज्य के साथ-साथ जिले में इस योजना को पूरा करने की कवायद की जा रही है. जिले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरों को पाइप लाइन या भूगर्भ जल के माध्यम से पानी उपलब्ध कराएगा.
सरायकेला: 2024 तक सभी घरों को मिलेगा नलों से पानी, जल जीवन मिशन पूरा करने में जुटा विभाग - seraikela water supply mission news
सरायकेला जिले में जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक सभी घरों को नल से पानी मिलेगा. इसके साथ ही 24 घंटे पानी की सुविधा होगी. विभाग इस योजना को पूरा करने में पूरी तरह से जुटा है.
इसे भी पढ़ें-रांचीः नागरिकों ने डिप्टी मेयर को समस्याओं से कराया अवगत, जल्द हल होंगी
राज्य के आकांक्षी जिलों को मिलेगी योजना में प्राथमिकता
जल जीवन मिशन के तहत झारखंड के 19 आकांक्षी जिलों को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी. इसके तहत उन क्षेत्रों को प्राथमिकता देने की सलाह दी गई है, जहां अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आबादी अधिक है. उन गांव को चिन्हित कर वहां पहले योजना को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा. इसके अलावा इस महत्वकांक्षी योजना में पानी आपूर्ति के साथ जल संरक्षण से संबंधित कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे.