झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अनियंत्रित गैस टैंकर रेलवे ट्रैक पर पलटा, तीन गंभीर रूप से जख्मी - सरायकेला में अनियत्रित गैस टैंकर पलटा

सरायकेला में एक अनियत्रित गैस टैंकर 30 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर गिरा. इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. दुर्घटना में खलासी धर्मेंद्र राय और चालक साहेब राम घायल हुए हैं.

Uncontrolled gas tanker overturns on railway track in seraikela
Uncontrolled gas tanker overturns on railway track in seraikela

By

Published : Oct 22, 2020, 8:31 PM IST

सरायकेला:जिला केचांडिल थाना क्षेत्र के टाटा-रांची मार्ग नेशनल हाईवे 33, चांडिल गोल चक्कर के पास एक गैस टैंकर अनियंत्रित होकर 30 फीट नीचे रेल पुल से जा गिरी. इस दौरान टैंकर में सवार चालक के अलावा दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार टाटा-रांची नेशनल हाईवे 33, चांडिल गोल चक्कर के पास रेलवे ओवर ब्रिज से गुजर रहा एक गैस टैंकर अनियंत्रित होकर 30 फीट नीचे रेल पटरी के नजदीक जा गिरा. इस घटना में टैंकर चालक समेत दो खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें वक्त रहते चांडिल स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, दुर्घटना के बाद गैस टैंकर के शीशे को तोड़कर चालक मुरारी सिंह की जान बचायी गयी, वहीं खलासी धर्मेंद्र राय और साहेब राम भी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए.


इसे भी पढ़ें:- भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद रघुवर दास का बिगड़ा मानसिक संतुलन: राजेश ठाकुर

बड़ी दुर्घटना टली

घटना के संबंध में चांडिल रेलवे स्टेशन मास्टर विष्णु तांती ने बताया कि रेल पटरी किनारे गैस टैंकर पलटने से चार माल वाहक ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ है. ये संयोग था, कि उस वक्त कोई माल वाहक ट्रेन रेलवे ट्रैक से होकर नहीं गुजर रहा था, नहीं तो वहां एक बड़ा हादसा हो सकता था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details