झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Facebook पर चोरी के गहने पहन फोटो अपलोड करना पड़ा महंगा, पुलिस ने पकड़ा - कार्रवाई

सरायकेला गम्हरिया थाना क्षेत्र में चोरी के गहने पहनकर फेसबुक पर फोटो अपलोड करना एक दंपति को महंगा पड़ गया. पीड़ित ने अपने गहने पहचान लिए और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 21, 2019, 7:12 PM IST

सरायकेला: खरसावां पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक दंपति को गिरफ्तार किया है. मामला गम्हरिया थाना क्षेत्र का है. जहां बलरामपुर के आरती देवी के घर पूजा में शामिल होने आए पड़ोसन ने लगभग पांच लाख रुपए मूल्य के सोने के गहनों पर हाथ साफ कर लिया था.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

चोरी के गहने पहन FB पर किया अपलोड
इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब पड़ोसन ने गहने पहनकर अपना फोटो फेसबुक पर अपडेट किया. जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता ने चोरी की घटना में पड़ोसी रेखा वर्मा और उनके पति पर शक जताया था, लेकिन दोनों दंपति बेहद शातिराना अंदाज में सभी गहनों को खपाने में जुटे हुए थे.

पुलिस को दी सूचना
उन्होंने बताया कि इसी बीच रेखा वर्मा ने एक गलती कर दी. जहां उसने चोरी के गहने पहनकर अपने फोटो को फेसबुक पर अपलोड कर दिया. फिर क्या था, शिकायतकर्ता महिला ने अपने गहने पहचान लिए और पुलिस को इसकी सूचना दे दी.

ये भी पढ़ें-शीला दीक्षित का निधन बड़ी क्षति है: सुबोधकांत सहाय

दंपति गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details