सरायकेला-खरसावां:जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के जिलिंगगोड़ा चेक डैम में नहाने के दौरान दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई है. घटना सोमवार सुबह 6 बजे के आसपास हुई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों छात्र अपने छह मित्रों के साथ नहाने पहुंचे थे. स्नान करने के क्रम में दोनों गहरे पानी में डूब गए. जिससे दोनों की मौत हो गई.
ये भी पढे़ं-VIDEO: सरायकेला में फायरिंग, दहशत फैलाकर कपड़ा दुकानदार से रंगदारी की मांग
मृतक दोनों छात्र जमशेदपुर के निवासी थेः घटना के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से चेक डैम में डूबे दोनों छात्रों के शवों को बाहर निकाला गया. मृत छात्रों की पहचान जमशेदपुर निवासी शोभित सिंह (18) और सृजन कुमार (17) के रूप में की गई है. सृजन कुमार मानगो डिमना रोड के न्यू सुभाष कॉलोनी का रहने वाला था. जबकि शोभित सिंह बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर का रहने वाला था. शोभित एमएनपीएस में 12वीं का छात्र था.
घर में क्रिकेट खेलने की बात कह कर निकले थे दोनों छात्रःप्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों छात्र अपने-अपने घरों में अपने माता-पिता से क्रिकेट खेलने की बात कहकर सुबह 6 बजे घर से बाहर निकले थे, लेकिन दोनों छात्र अपने बाकी के दोस्तों के साथ जिलिंगगोड़ा चेक डैम नहाने चले गए. जहां डूबने से दोनों की मौत हो गई.
शोभित को बचाने के चक्कर में डूबा सृजन: घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार डैम में नहाने के दौरान शोभित का पैर फिसल गया और वह डूबने लगा. इस बीच सृजन ने उसे डूबता देख डैम में छलांग लगा दी. जहां शोभित को बचाने के चक्कर में सृजन भी डूब गया.
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजाःइधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों छात्रों के शवों को डैम से बाहर निकाला. इसके बाद शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं मामले की सूचना मृतक छात्रों के परिजनों को दे दी गई है. जानकारी मिलते ही मृत छात्रों के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं.